जयपुर न्यूज़ डेस्क – जयपुर में बुधवार (12 फरवरी) को कोचिंग जा रही छात्रा के साथ युवक ने बदसलूकी की। चौराहे पर लोग देखते रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। छात्रा ने राजकॉप एप के जरिए मदद मांगी तो 3 मिनट में पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। उसे महेश नगर थाने के हवाले कर दिया गया। छात्रा ने मदद करने पर पुलिस का आभार जताया।
सुबह कोचिंग जा रही थी छात्रा
छात्रा जयपुर में एक हॉस्टल में रहती है और प्रथम श्रेणी शिक्षक परीक्षा की कोचिंग लेती है। वह सुबह करीब 6:25 बजे कोचिंग जा रही थी। त्रिवेणी चौराहे पर बाइक पर एक युवक आया और उसका हाथ पकड़कर बदसलूकी की। विरोध करने पर उसने उसे थप्पड़ मार दिया। जब किसी ने छात्रा की मदद नहीं की तो उसने अपने मोबाइल पर डाउनलोड राजकॉप एप पर नीड हेल्प पर क्लिक किया और पुलिस से मदद मांगी। पुलिस कंट्रोल रूम से कॉल आया और पुलिस की गाड़ी वहां पहुंच गई। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया।
पुलिस तक पहुंच गई थी लोकेशन
आईजी एनसीआरबी शरत कविराज ने बताया कि राजकॉप एप सेंट्रल कंट्रोल रूम की प्रभारी एएसआई सुनीता शर्मा सुबह की शिफ्ट में ड्यूटी पर थीं, तभी उन्हें छात्रा से राजकॉप एप पर सूचना मिली। इसके बाद कांस्टेबल अशोक कुमार ने छात्रा के मोबाइल नंबर पर कॉल किया। छात्रा ने रोते हुए अपनी कहानी बताई। युवकों ने छात्रा से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। छात्रा के मोबाइल की लोकेशन राजकॉप एप पर आ गई थी। इसके बाद 112 पर मैसेज भेजा गया। महेश नगर थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। छात्रा के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस 112 पर पहुंच गई।
गूगल प्ले स्टोर से राजकॉप एप डाउनलोड करें
आप गूगल प्ले स्टोर से राज कॉप सिटीजन एप डाउनलोड कर सकते हैं। एप खोलते ही आपको एसओएस पैनिक बटन की सुविधा मिलेगी। एक क्लिक पर सूचना पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंच जाती है। 112 या चेतक मदद के लिए पहुंच जाएगा। आप लाइव लोकेशन भी चेक कर सकते हैं।