---Advertisement---

Rajasthan News: सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात : प्रताप नगर में मिनी सचिवालय और खेल मैदान बनेगा, प्रस्ताव तैयार

---Advertisement---

जयपुर। प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में प्रताप नगर स्थित बंबाला पुलिया के पास खेल मैदान बनाया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर सभी कार्यालयों को एक ही स्थान पर लाने के लिए मिली सचिवालय भी बनाने की मुहिम चल रही है।  टोंक रोड प्रताप नगर सेक्टर पांच एवं बंबाला पुलिया के पास द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट के नजदीक मंडल की करीब 10 हजार वर्गमीटर एवं जेडीए की करीब 30 हजार बर्गमीटर जमीन खाली है। इस जमीन को लेकर मंडल प्रशासन ने खेल मैदान के साथ ही मिनी सचिवालय का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को जल्द ही नगरीय विकास विभाग को भिजवाया जाएगा। प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगने के बाद स्थानीय लोगों को एक बड़ी सौगात मिलेगी। 

पूर्व में सांगानेर में बनना था स्टेडियम: प्रताप नगर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साईसेंस (आरयूएचएस) जिस जमीन पर बना हुआ है आवासन मंडल ने इस जमीन को स्टेडियम के लिए रिजर्व किया था, लेकिन वाद में इस जमीन का लैंड यूज चेंज कर यहां अशोक गहलोत की सरकार ने चिकित्सा सेवाओं मे विस्तार के लिए इस जमीन को लैंड यूज चेंज कर यहां अस्पताल बनाने की मुहिम शुरू की थी। इसके बाद वहां खेल प्रतिभाओं के लिए लंबे समय से स्टेडियम (खेल मैदान) बनाने की स्थानीय स्तर पर बड़ी मांग थी जिसे भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इसकी घोषणा की थी अब जल्द ही इसे मूर्त रूप देने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी इसका प्रस्ताव तैयार हुआ है और इस पर अंतिम मुहर लगना शेष है। 

मिनी सचिवालय बनने से एक जगह होंगे विभाग
अलवर एवं झालावाड़ में बनाए गए मिनी सचिवालय की तर्ज पर जयपुर के प्रताप नगर सांगानेर में इसका निर्माण जल्द हो सकेगा। इसके लिए बडे स्तर पर तैयारी की जा रही है। यह योजना मूर्त रूप लेती है तो यहां सभी कार्यालय एक  स्थान पर आने से आमजन को बड़ा फायदा होगा। मिनी सचिवालय बनने से आमजन को यहां यातायात की समस्या से भी निजात मिलेगी और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader