---Advertisement---

Rajasthan News: पिकअप और मोटरसाइकिल में भिडंत एक युवक की मौत, 2 घायल

---Advertisement---

झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के मंडावा थाना क्षेत्र में रविवार को पिकअप और कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए। थानाधिकारी रामपाल मीणा ने बताया कि पिकअप झुंझुनू की तरफ आ रही थी कि ढाका का बास बस स्टैंड के पास एक बस को ओवर टेक करने के प्रयास में विपरीत दिशा से आ रही कार के साथ ही एक मोटरसाइकिल से पिकअप टकरा गई।

इससे कार में सवार युवक ओम प्रकाश जांगिड़ की मौत हो गई जबकि लोकेश और मोहम्मद उम्मेद घायल हो गए। उन्हें निकट के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें झुंझनू भेज दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader