---Advertisement---

Rajasthan News: पीआईईटी में साइबर एंड सोशल अवेयरनेस यात्रा की शुरुआत : युवाओं को डिजिटल सुरक्षा के प्रति करेंगे जागरूक, कॉलेजों में होगा कार्यक्रम 

---Advertisement---

जयपुर। पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की एनएसएस विंग ने साइबर एंड सोशल अवेयरनेस यात्रा की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। आगामी दिनों में यह कार्यक्रम 30 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थाओं में आयोजित किया जाएगा। यह यात्रा सीडीआईटी ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा समर्थित है। इस यात्रा में साइबर अवेयरनेस, हैकाथॉन और जूयिर साइबर हीरोज जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। 

फिनटेक कंपनी सिंहटेक ने भी इस कार्यक्रम में सहयोग दिया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीटीआई के निदेशक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने वर्तमान समय में साइबर सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। डीएसपी बी.एल. सांखला ने डिजिटल सुरक्षा उपायों पर प्रकाश डाला। सिंहटेक ग्रुप के सीईओ सुजीत ए. सिंह ने डिजिटल सिक्योरिटी को बढ़ाने में फिनटेक की भूमिका पर चर्चा की। एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. नूपुर जैन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया और डिजिटल जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader