---Advertisement---

Rajasthan News: पायलट ने की गोपाल शर्मा के बयान की निंदा : भाजपा नेता प्रदेश की सद्भाव की मर्यादा को कर रहे तार-तार, माफी मांगे भाजपा

---Advertisement---

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर एवं तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों को निरर्थक एवं आधारहीन बताते हुए इसकी निन्दा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों के माध्यम से भाजपा नेता प्रदेश की सद्भाव, सम्मान और राजनीति की मर्यादा को लगातार तार-तार कर रहे है, जो कि राजस्थान के राजनीतिक इतिहास पर कलंक है। उन्होंने कहा कि पूर्व भैरोंसिंह शेखावत ने कभी भी सदन में या सदन के बार इस प्रकार की आधारहीन बात पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की और ना ही भाजपा ने इतने लम्बे समय तक इस मुद्दे को सदन में कभी उठाया और अब, जब उक्त दोनों नेता दिवंगत हो चुके हैं, इस प्रकार की आधारहीन, अनर्गल बातें करना औचित्यहीन है और भाजपा द्वारा अपने विधायक के झूठे आरोपों पर चुप्पी साधे रहना निंदनीय है। 

पायलट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर एवं उनका परिवार स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़ा रहा। गांधीवादी विचारधारा के समर्थक माथुर का पूरा जीवन देश एवं प्रदेश की सेवा तथा जनहित के कार्यों के प्रति समर्पित रहा। उनकी सादगी, दूरदर्शिता और प्रशासनिक निपुणता के चलते आमजन से उनका सीधा जुड़ाव रहा। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ अनर्गल एवं अशोभनीय टिप्पणी किया जाना भाजपा की नफरत की राजनीति और ओछी मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान कांग्रेस पार्टी एवं उसके सम्माननीय नेताओं को बदनाम करने की साजिश है, जिसे प्रदेश के जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा और उसके विधायक को अपने इस बयान के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader