सिरोही न्यूज़ डेस्क – जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र की मोरस पहाड़ियों में एक सप्ताह पूर्व मिले शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में मुख्य आरोपी ने अवैध संबंधों के शक में अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार पाली के सुमेरपुर तहसील के पुराड़ा निवासी सुरेश कुमार पुत्र प्रभुराम देवासी की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके मामा शंकरलाल ने 11 फरवरी को सदर थाना सुमेरपुर में दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि सुरेश 8 फरवरी की सुबह काम के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
तलाश के दौरान उसकी कार व दस्तावेज उदयपुर जिले के लुहारचा क्षेत्र में मिले, जिससे परिजनों को शक हुआ। परिजनों व पुलिस टीम ने सुरेश कुमार की कॉल डिटेल के आधार पर उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान मोरस चौकी से आगे पहाड़ियों में दुर्गंध आने पर टीम वहां गई तो एक नाले में सुरेश कुमार का शव मिला। उसके शरीर व चेहरे पर गहरे जख्म थे। उसके पास मौजूद नकदी, मोबाइल, सोने-चांदी के जेवरात व कार भी गायब थी, जिससे साफ है कि उसकी हत्या लूट के इरादे से की गई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक सुरेश कुमार एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का काम करता था। इसी सिलसिले में उसका आमलियाफली, मोरास (पिंडवाड़ा) निवासी आरोपी भानाराम पुत्र कानाराम गरासिया के घर आना-जाना था। भानाराम को शक था कि उसकी पत्नी का सुरेश कुमार से अवैध संबंध है। इसी शक के चलते उसने आमलियाफली निवासी दीता राम पुत्र कालाजी गरासिया व सोमाराम पुत्र सिंगाराम गरासिया के साथ मिलकर सुरेश की हत्या की साजिश रची।
आरोपियों ने सुरेश कुमार को पोस्त लेने के बहाने मोरास की पहाड़ियों पर बुलाया। वहां पहुंचकर टोपीदार बंदूक से फायर कर उसकी हत्या कर दी और शव को बरसाती नाले में फेंक दिया। इसके बाद आरोपी उसका मोबाइल, नकदी व कार लूटकर फरार हो गए।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानी सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है।