---Advertisement---

Rajasthan News: अफीम तस्करी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, 1.6 किलो अफीम बरामद

---Advertisement---

प्रतापगढ़ न्यूज डेस्क,प्रतापगढ़ पुलिस ने अफीम तस्करी के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।रठांजना थाना क्षेत्र से 12 मार्च को पुलिस ने एक व्यक्ति कमलेश लबाना (32) को 1.6 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि यह अफीम जगदीश तैली ने राजेंद्र सिंह के माध्यम से कमलेश को सप्लाई की थी। इस मामले में मुख्य आरोपी जगदीश तैली फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और वृत्ताधिकारी गजेंद्र सिंह राव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए 50 वर्षीय जगदीश तैली को रठांजना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18, 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर अफीम तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader