जयपुर। जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने आमेर थाने में जनसुनवाई की। परिवादियों की समस्याएं मौके पर सुनीं और इनका निराकरण कराया। इस दौरान एडिशनल डीसीपी (अपराध) कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी नॉर्थ राशि डूडी डोगरा, एडिशनल डीसीपी साउथ (प्रथम) दुर्ग सिंह, एसीपी आमेर भोपाल सिंह भाटी, समेत एसएचओ अंतिम शर्मा आदि भी मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान 50 मामले आए जिनमें सबसे ज्यादा जमीनी विवाद के थे।
उसके अलावा आपसी पारिवारिक विवाद, मकानों के अवैध कब्जे, चोरी, मारपीट समेत अन्य शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। साथ ही कम से कम समय में कैस सॉल्वड करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस आयुक्त ने शिप्रापथ, कानोता, करधनी, विद्याधरनगर, शिवदासपुरा, बगरू, चौमूं, प्रतापनगर, जयसिंहपुरा खोर, जवाहर सर्किल, वैशालीनगर और मुहाना थानों में जनसुनवाई कर सैकड़ों परिवादियों को राहत दी थी।