जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में रात पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। हमलावर तीन गाड़ियों पर सवार होकर आए थे।ष अचानकर युवक पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। फिर बेहोश होने पर लहूलुहान हालत में रोड किनारे छोड़कर भाग गए। रविवार सुबह SMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जोबनेर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।जोबनेर (एसएचओ) SI सोहेल खान ने बताया- मृतक राहुल बिजारनिया (23) अनंतपुरा जोबनेर का रहने वाला था। रात करीब 9:45 बजे राहुल अपने दोस्तों के साथ रेनवाल रोड पर स्थित एक होटल के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान तीन गाड़ियों में छह से ज्यादा हमलावर सवार होकर आए। लाठी-डंडे से लैस हमलावरों को देखकर राहुल अपने दोस्तों के साथ भागा। हमलावरों ने राहुल को पकड़कर लाठी-डंडे से जमकर पीटा। बेहोश की हालत में लहूलुहान राहुल को रोड किनारे छोड़कर हमलावर फरार हो गए।
अभय कंमाड सेंटर से मिली सूचना पर जोबनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत राहुल को नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान रविवार सुबह SMS हॉस्पिटल में राहुल की मौत हो गई। जोबनेर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
दो गुटों में चल रही रंजिश
SI सोहेल खान का कहना है कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि दो गुटों में पिछले लंबे समय से रंजिश चल रही है। कुछ महीने पहले भी दोनों गुटों में झगड़ा हुआ था। राहुल की हत्या में शामिल हमलावरों की पहचान कर ली गई है। डॉक्टर्स का कहना है कि सिर में गंभीर चोट लगने के चलते राहुल की मौत हुई है। पुलिस टीमें फरार हत्यारों की तलाश में दबिश दे रही है।