प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, नगर परिषद की ओर से चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान चार दिन के विराम के बाद बुधवार को फिर शुरू हुआ। नगर परिषद ने नीमच रोड सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए सडक़ और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया। परिषद की टीम ने फुटपाथों पर लगे होर्डिंग्स, अस्थायी दुकानें, तथा सडक़ किनारे डाली गई निर्माण सामग्री को जब्त किया। नगर परिषद आयुक्त और सभापति तथा अधिकारियों और उनके अमले की देखरेख में यह अभियान संचालित हुआ। स्वास्थ्य निरीक्षक विशाल चनाल ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में कई बार चेतावनी और नोटिस जारी कर अपने स्तर पर कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन निर्देशों के बावजूद कई लोगों ने अवैध कब्जे बनाए रखे, जिसके चलते यह सख्त कदम उठाना पड़ रहा है।
कई दुकानदारों ने स्वेच्छा से हटाए अतिक्रमण
अभियान के दौरान नगर परिषद अधिकारियों ने कहा कि शहर की साफ-सफाई और सुव्यवस्था बनाए रखना केवल प्रशासन का ही नहीं, बल्कि नागरिकों का भी दायित्व है। सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जे न केवल आमजन के आवागमन में बाधा उत्पन्न करते हैं, बल्कि स्वच्छता अभियान में भी बाधा पहुंचाते हैं। अधिकारियों ने कहा कि आमजन को अतिक्रमण मुक्त शहर के फायदे दिखने लगे हैं। उन्हे लगने लगा है कि अतिक्रमण हटने से सभी को फायदा होगा। ऐसे में अब कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने सामान को हटाया और नगर परिषद के निर्देशों का पालन करने की सहमति जताई। स्वास्थ्य निरीक्षक विशाल चनाल ने आम जनता से अपील की कि वे नगर परिषद का सहयोग करें और स्वच्छता के प्रयास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल अतिक्रमण हटाना नहीं है, बल्कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना भी है।