प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरतार किया है। साथ ही उसकी निशानदेही से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है।पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को संजय पुत्र हजारीमल गांधी निवासी एमजी रोड प्रतापगढ़ ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उसके शोरूम पर योगेश शर्मा कार्य करता था। कुछ समय पूर्व उसने यहां से काम छोड दिया। जिस समय योगेश कार्य करता था। उस समय शोरूम से 11 नई मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। जिसकी पूर्व में थाना पर रिपोर्ट दी थी।
रिपोर्ट होने के बाद योगेश ने कार्य बंद कर दिया। उसके बाद शोरूम में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि योगेश तीन-चार लोगों के साथ यार्ड की तरफ गया और 10 मिनिट बाद वापिस आया। इसके बाद शाम को दो लड़कों के साथ पुन: यार्ड की तरफ आया और उन 2 लडकों की सहायता से मोटरसाइकिल को चुराकर ले गए।पुलिस ने इस सबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया एवं तकनीकी आधार पर संदिग्ध योगेश शर्मा को डिटेन कर पूछताछ की गई। जिसके बाद उसे गिरतार किया गया। उसके साथयिों की तलाश की जा रही है। योगेश को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
कोटड़ी पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरतार किया है। उसकी निशानदेही से चोरी की एक मोटरसाकिल बरामद की गई है। थाना प्रभारी अरुणकुमार ने बताया कि 19 जनवरी को राहुल पुत्र भैरूलाल मीणा निवासी जीरावता हाल भैरूखांखरा ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि मोटर साइकिल घर के बाहर पडसाल में खड़ी की थी। रात को चोरी हो गई। इसके बाद मोटरसाइकिल की काफी तलाश की। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। पुलिस टीम का गठन किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इसके साथ ही मुखबिर भी लगाए गए। इसके बाद लखन पुत्र गोवर्धन मोग्या निवासी नई आबादी कचनारा थाना दलोदा मध्यप्रदेश को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई। जिसमें लखन ने मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया। उसे गिरतार कर उसकी निशानदेही से मोटरसाकिल बरामद की गई।