प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ शहर में गुरुवार रात चोरों ने आतंक मचाते हुए तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी की। जिनमें से सबसे बड़ी वारदात गुलाब बाग क्षेत्र के एक सूने मकान में हुई। चोरों ने इस मकान को निशाना बनाकर लाखों की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।इस संबंध में पीडितों की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब मकान मालिक गिरिराज सोनी और उनका परिवार मध्यप्रदेश में एक शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था। मकान के सूने होने का फायदा उठाकर बदमाशों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया और तीनों कमरों की अलमारियां खंगाल डालीं। सुबह चोरी की जानकारी पड़ोसियों ने मकान मालिक को दी। घर लौटने पर गिरिराज सोनी ने देखा कि पूरा घर अस्त-व्यस्त था और अलमारियां टूटी हुई थीं। रिपोर्ट में बताया कि चोरों ने घर से लगभग 3.70 लाख रुपए नकद, करीब आधा किलो सोना और लगभग चार किलो चांदी के आभूषण चुरा लिए।
चोरी किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 47.48 लाख रुपए बताई जा रही है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। चोरों को पकडऩे के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रही है। पीड़ित गिरिराज पुत्र नन्दकिशोर सोनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस से चोरी का जल्द से जल्द खुलासा करने और गहनों की बरामदगी की मांग की है। चोरी की घटना से पूरा परिवार मानसिक तनाव में हैं। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही चोरों को पकडऩे के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
ये गहने हुए चोरी, पुलिस जुटी जांच में
पुलिस के अनुसार चोरी बड़ी मात्रा में हुई है। चोरी किए गए आभूषणों में सोने की चेन, अंगूठियां, कान के झुमके, पेंडल, चांदी के कड़े, पायल और पुराने सिक्के चोरी कर ले गए। घटना के बाद पुलिस मामलें में चोरों की तलाश में जुट गई। लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नही लग पाया।
चोरी व कारों में तोड़फोड़ से आक्रोश
इसके साथ ही अज्ञात बदमाशों ने हिंदू धर्मशाला के बाहर खड़ी करीब एक दर्जन कारों के कांच फोड़ दिए। जिसमें कार, जीप के कांच फोड़े गए है। घटना की जानकारी अलसुबह हुई। इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में रोष फैल गया। वहीं कार मालिक मौके पर पहुंचे और अपनी क्षतिग्रस्त गाडिय़ों को देखा। चोरी और तोड़फोड़ की इस वारदात से पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बन गया।