जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को दिल्ली के विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया था। इसके दूसरे दिन ही डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा दिल्ली में विधानसभा चुनाव के चुनावी प्रचार में पहुंच गए हैं। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने सुबह दिल्ली पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उसके बाद सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी रिंकू के नामांकन रैली में शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार बैरवा दिल्ली विधानसभा चुनाव होने तक लगातार दिल्ली दौरे पर रहेंगे। वही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी एक-दो दिन में दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनावी सभाओं और जनसंपर्क का कार्यक्रम बन सकता है।