जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अजमेर, कोटा और जयपुर में एक पारी में जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया। तीनों सेटर को मिलाकर 34.84 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। कुल 6 हजार 773 अभ्यर्थियों में से दो हजार 360 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। जबकि चार हजार 413 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जयपुर में सिर्फ एक हजार 357 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। वहीं, दो हजार 699 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यदि युवाओं ने जिम्मेवारी से फॉर्म भरा होता तो दो तिहाई स्कूलों में आज बच्चे पढ़ाई कर रहे होते। जो अभ्यर्थी दो बार परीक्षा में अनुपस्थित हो जाए वो अगला एग्जाम का फॉर्म एक निश्चित पेनाल्टी भरने के बाद ही दोबारा भर सकेगा। इसी युक्ति पर हमारा मनन चल रहा है। हम चाहते है कि युवा जिम्मेवारी से आवेदन करें।
Rajasthan News: जेईएन भर्ती परीक्षा में कम उपस्थिति पर बोर्ड सख्त, कार्रवाई की तैयारी
Published On: February 9, 2025 4:01 pm

---Advertisement---