---Advertisement---

Rajasthan News: एक साथ चुनाव कराने की तैयारी : विभाग ने 62 निकायों में नियुक्त किए प्रशासक, उपखंड अधिकारी करेंगे प्रशासनिक कार्य का संचालन

---Advertisement---

जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग ने 62 शहरी निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है। इन निकायों का कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ था। आयुक्त स्थानीय निकाय कुमार पाल गौतम द्वारा जारी आदेश में उपखंड अधिकारियों को इन निकायों में प्रशासक नियुक्त किया गया है। प्रशासक अब निकाय बोर्ड के रूप में कार्य करेंगे और प्रशासनिक कार्यों का संचालन करेंगे।

पिछले वर्ष 49 शहरी निकायों का कार्यकाल भी समाप्त हो गया था, जिनमें प्रशासक नियुक्त किए गए थे। सरकार की मंशा “वन स्टेट, वन इलेक्शन” के तहत सभी शहरी निकायों के चुनाव एक साथ कराने की है, जिससे प्रशासनिक प्रक्रिया में सुधार और समय की बचत हो सके। यह कदम सरकार की निकाय चुनावों को सुव्यवस्थित करने की योजना का हिस्सा है। प्रशासक नियुक्त होने के बाद इन निकायों में विकास और नागरिक सुविधाओं से संबंधित कार्य प्रभावित नहीं होंगे। सरकार का उद्देश्य निकायों के कामकाज में निरंतरता बनाए रखना और सभी क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करना है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader