उदयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले पटवारियों के हड़ताल उतरने के बाद आज दूसरे दिन भी पटवारी हड़ताल पर है। इस हड़ताल के चलते पटवार मंडलों में जनता के काम बाधित हो गए हैं। वहां आने वालों को निराश लौटना पड़ रहा है। उदयपुर और सलूंबर जिले में तहसील मुख्यालयों के बाहर पटवारी धरना देकर बैठे हैं।
9 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल
अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर पटवार संघ की ओर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। हड़ताल व धरना-प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। तहसील मुख्यालयों पर पटवारी धरना देकर बैठे है और अपनी मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे है।
सलूंबर जिले के सराड़ा उपखण्ड के पटवारी संघ ने भी तीसरे दिन लगातार सराड़ा तहसील कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। हड़ताल के चलते क्षेत्रवासियों को अपने कामकाज के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। पटवार मंडल के चक्कर काटने के बाद जैसे ही हड़ताल का पता चला तो उनको वहां से निराश ही लौटना पड़ा।