---Advertisement---

Rajasthan News: पंजाबी समुदाय ने जयपुर में मनाई लोहड़ी, पर्व की पंजाबी बहुल इलाकों में दिखी रौनक

---Advertisement---

Rajasthan News, जयपुर। पंजाबी समाज ने खुशियों की लोहड़ी मनाई। पंजाबी बहुल इलाकों में पर्व की रौनक देखते ही बन रही थी। सुबह से पंजाबी माहौल नजर आ रहा था। शहर में जगह-जगह पर पंजाब की संस्कृति साकार हुई। मुख्य आयोजन राजापार्क में हुआ। राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा और राजापार्क व्यापार मंडल की ओर से यहां गोकाष्ठ लोहड़ी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों ने गोकाष्ठ से लोहड़ी की अग्नि प्रज्ज्वलित की। पंजाबी गीतों के साथ लोगों ने लोहड़ी की अग्नि के परिक्रमा की। भाजपा नेता रवि नैय्यर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, विधायक गोपाल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। पंजाबी समाज के साथ ही अन्य समुदाय के लोगों ने भी त्योहार का लुत्फ उठाया। खास बात यह रही कि इस बार अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग थीम  से लोहड़ी का महापर्व मनाया गया। शाम ढलते ही लोगों ने पंजाबी कलाकारों की मौजूदगी में भांगड़ा किया।

कैंप फायर के साथ अलग-अलग मनोरंजक कार्यक्रम हुए। रात के खाने के लिए बुफे भी शानदार हुआ। व्यंजनों में गुड़ और तिली की मिठास ने जायका बढ़ा दिया। अंताक्षरी और हाऊजी में बच्चों ने खूब आनन्द उठाया। आमतौर पर घरों में नई दुल्हन के आने और पुत्र जन्म पर लोहड़ी धूमधाम से मनाई जाती थी, लेकिन अब कन्या के जन्म लेने पर भी लोहड़ी पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाई जाने गई। महिलाओं ने नवजात बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए लोहड़ी की अग्नि में तपाया। महिलाओं ने दुल्हा भट्टी को याद किया। मानसरोवर, मालवीयनगर, प्रतापनगर, सांगानेर, वैशालीनगर, विद्याधरनगर, सिरसी रोड, सीकर रोड,  खातीपुरा, कालवाड़ रोड पर भी लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। 

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader