---Advertisement---

Rajasthan News: रघुवीर हत्या काण्ड के सुपारी किलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तर्क के नीचे कुचलकर की थी हत्या

---Advertisement---

नागौर न्यूज़ डेस्क – करीब 5 साल पहले रघुवीर हत्याकांड का बदला लेने के लिए सुपारी किलर संदीप उर्फ ​​शेट्टी के गुर्गों ने बीकानेर रोड पर एक कार के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया था। इसमें नरेंद्र सांखला की मौत हो गई थी। नरेंद्र सांखला हत्याकांड में अब तक फरार चल रहे जींद (हरियाणा) निवासी रोहिताश उर्फ ​​कलवा को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोहिताश की काफी समय से तलाश की जा रही थी। एएसपी सुमित कुमार व सीओ रामप्रताप बिश्नोई के सुपरविजन में कोतवाली सीआई वेदपाल शिवराण को उसे पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई थी। कोतवाल वेदपाल ने हेड कांस्टेबल शिव कुमार व कांस्टेबल ओमप्रकाश के साथ मिलकर तलाश जारी रखी। इसके बाद पुलिस ने लगातार दबिश देकर रोहिताश उर्फ ​​कलवा को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। रोहिताश ने ही वह ट्रक उपलब्ध कराया था, जिसमें नरेंद्र सांखला की हत्या की गई थी।

6 लोगों को मिल चुकी है जमानत
मृतक नरेंद्र सांखला की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता ठाकुर प्रसाद राठी ने बताया कि 28 नवंबर 2019 को दिनेश माली और उसके चचेरे भाई नरेंद्र सांखला को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इसमें नरेंद्र की मौत हो गई थी, जबकि दिनेश माली घायल हो गया था। इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से रघुवीर सांखला की पत्नी सरोज समेत 6 जमानत पर हैं। सिर्फ एक आरोपी कृष्ण उर्फ ​​गोपाल जेल में है।गिरफ्तार आरोपी रोहिताश के खिलाफ करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। रोहिताश पर हरियाणा के नरवाना, फतेहाबाद, जींद और उकलाना थानों में हत्या, चोरी, शराब तस्करी समेत कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है।

यह है मामला
सूत्रों के अनुसार करीब 7 साल पहले शहर के राठौड़ी कुआं निवासी रघुवीर सांखला की दिनदहाड़े चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी दिनेश माली और उसके भाई को बाद में गिरफ्तार किया गया था। रघुवीर सांखला की हत्या का बदला लेने के लिए संदीप उर्फ ​​शेट्टी को उसकी हत्या की सुपारी दी गई थी। इसी साजिश के तहत नवंबर 2019 में कार में सवार दिनेश और नरेंद्र सांखला को संदीप उर्फ ​​शेट्टी के गुर्गों ने कुचल दिया था, जिसमें नरेंद्र सांखला की मौत हो गई थी। बाद में इस मामले में करीब आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader