---Advertisement---

Rajasthan News: Bhratpur में देर रात से जारी रही बारिश, कई जगह बारिश के बाद निकली धूप

---Advertisement---

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर जिले के कई इलाकों में देर रात से बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण शहर के बासन गेट इलाके की सड़कों पर पानी भर गया। जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ था। पिछले कई दिनों से निकल रही धूप के कारण लगातार तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही थइससे सर्दी भी काफी कम हुई थी। तापमान में गिरावट के साथ कोहरा भी नहीं देखा जा रहा था। कल देर शाम मौसम सामान्य था। अचानक देर रात मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। जो सुबह 9 बजे तक जारी रही। नदबई, रूपवास, रुदावल, बयाना इलाके में भी बारिश हुई।

सड़कों पर पानी भरने के बाद राहगीरों को आने जाने में आई परेशानी।

नदबई में बारिश के बाद धूप निकली तो, अभी कई जगह हल्की बूंदाबांदी जारी है। वहीं भरतपुर शहर में हल्की बारिश से ही शहर के बासन गेट इलाके में बारिश का पानी सड़कों पर भर गया। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। ठंडी हवाएं नहीं चलने के कारण मौसम में ठंड से राहत है। अगर हवा चलती हैं तो, सर्दी बढ़ सकती है। बारिश के बाद मौसम साफ नजर आ रहा है। धूप निकलने की भी संभावना है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader