---Advertisement---

Rajasthan News: मददगार बना राजकॉप एप :  एक क्लिक पर युवती को मिली मदद, परिचित मनचला कर रहा था छेड़छाड़ 

---Advertisement---

जयपुर। राजस्थान पुलिस की ओर से महिलाओं की मदद के लिए राजकॉप एप पर डवलप किए नए फीचर नीड हेल्प की मदद से झुंझुनूं की रहने वाली एक युवती को ना केवल तत्काल पुलिस की मदद मिली और पुलिस ने छेड़छाड़ और दोस्ती का दबाव बना रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
आईजी एससीआरबी शरत कविराज ने बताया कि सुबह राजकॉप एप में करीब 6 बजकर 26 मिनट पर झुंझुनूं निवासी एक युवती का संदेश आया जो जयपुर में एक हॉस्टल में रहकर फर्स्ट ग्रेड टीचर की कोचिंग कर रही है। सन्देश के अनुसार त्रिवेणी बत्ती के सामने उसके साथ एक लड़का छेड़छाड़ और गाली गलौज कर उसका मोबाइल छीन रहा था। 

संदेश पर बिना समय गवाएं राजकॉप एप रूम में कार्यरत प्रभारी एएसआई सुनीता शर्मा ने अभय कमांड सेंटर को सूचना दी। इसके आधार पर महेश नगर थाना पुलिस की 112 गाड़ी तुरंत गोपालपुरा बायपास रिद्धि सिद्धि चौराहा पर पहुंची और आरोपी पवन तंवर निवासी गांव गांवली पाटन सीकर को दस्तयाब कर थाने पर लाए। युवती से समझाइश कर रिपोर्ट ले मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

दोस्ती का बना रहा था दबाव 
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी पवन उसका क्लासमेट रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दोनों ही जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। काफी समय से पवन उसे मैसेज और कॉल कर परेशान कर रहा था तो उसने ब्लॉक कर दिया। आज सुबह वह कोचिंग के लिए जा रही थी तो आरोपी ने उसे रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर ब्लॉक करने पर गाली गलौज की। जब उसने मोबाइल से राजकॉप एप पर संदेश भेजा, तो उसने मोबाइल भी तोड़ दिया। चूंकि एप से मैसेज भेजा जा चुका था सो मोबाइल तोड़ दिए जाने के बावजूद पुलिस को लोकेशन ट्रेस करने में परेशानी नहीं हुई। युवती ने यह भी बताया कि राजकॉप सिटीजन एप के बारे में जानकारी उसे पुलिस की कालिका टीम ने कोचिंग सेंटर पर चलाए गए जागरूकता अभियान के दौरान प्राप्त हुई थी। 

ऐसा है राजकॉप सिटीजन एप
आईजी कविराज ने बताया कि राजकॉप सिटीजन ऐप राजस्थान पुलिस की एक एप है। इस ऐप से नागरिक सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस ऐप में कई फीचर हैं, जैसे कि शिकायत दर्ज कराना, किराएदार का सत्यापन कराना, अपनी पंजीकृत शिकायतों का ट्रैक करना, महिला सुरक्षा से जुड़ी सुविधा, एसओएस पैनिक बटन आदि। राजकॉप सिटीजन ऐप में महिला सुरक्षा सेक्शन में मदद चाहिए टैब है, इस टैब पर क्लिक करके महिलाएं तुरंत पुलिस की मदद पा सकती हैं।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader