---Advertisement---

Rajasthan News: Modi सरकार से Rajasthan को मिली एक और बड़ी सौगात, अब दिल्ली पहुंचने में घंटों नहीं लगेंगें मिनट

---Advertisement---

अलवर न्यूज़ डेस्क – अलवर वाया सोडावास बहरोड़ स्टेट हाईवे 14 पर बढ़ता ट्रैफिक अब जाम में तब्दील होता जा रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अलवर बहरोड़ पर चल रहे ट्रैफिक के सर्वे में पाया है कि यह सड़क मौजूदा ट्रैफिक का दबाव नहीं झेल सकती। बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए इस स्टेट हाईवे 14 का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। अलवर बहरोड़ वाया सोडावास स्टेट हाईवे 14 पर बढ़ते ट्रैफिक और हादसों को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि नए बजट में दो लेन से चार लेन करने की डीपीआर बनाने की तैयारी कर ली गई है।

65 किमी का रूट होगा फोरलेन
जानकारी के अनुसार हाईवे मंत्रालय ने सर्वे रिपोर्ट, आम लोगों की जरूरत और जनप्रतिनिधियों की मांग के आधार पर अलवर से बहरोड़ वाया सोडावास तक 65 किमी के रूट को फोरलेन करने का निर्णय लिया है।

ग्रामीणों में खुशी की लहर
गौरतलब है कि इस रूट पर वाहनों का दबाव दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। इन दो लेन हाईवे को चार लेन में तब्दील करने के बाद जहां वाहन चालकों को सफर में आसानी होगी, वहीं दुर्घटनाओं का ग्राफ भी कम होगा। अलवर वाया सोडावास बहरोड़ स्टेट हाईवे 14 को चार लेन बनाए जाने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

अलवर वाया सोडावास बहरोड़ स्टेट हाईवे 14 जो 65 किलोमीटर लंबा है, वर्तमान में दो लेन का हाईवे है। स्टेट हाईवे पर वाहनों की आवाजाही दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। पिछले 15 सालों में इस स्टेट हाईवे पर सैकड़ों लोग असमय मौत का शिकार हो चुके हैं। अलवर बहरोड़ वाया सोडावास स्टेट हाईवे को चार लेन बनाने के लिए समय-समय पर समाचार प्रकाशित कर आमजन की समस्या को प्रमुखता से उठाया था।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader