आपका राजस्थान न्यूज़ डेस्क – गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुख्यात तस्कर रब नवाज पठान की पिकअप में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह गुजरात पुलिस से बचने के लिए राजस्थान की ओर भाग रहा था। इस दौरान उसने एक पिकअप से लिफ्ट ली और उसी में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। रब नवाज की मौत से घबराया पिकअप चालक वाहन को सीधे बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ थाने ले गया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को घटना की पूरी जानकारी दी।
‘रब नवाज पठान हार्ट अटैक का मरीज था’
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि रब नवाज पहले से ही हार्ट का मरीज था और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। वह गुजरात के झालोद में अपने साथी आबिद खान के साथ कार से कहीं जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। भागते समय दोनों की कार का एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट के बाद झालोद पुलिस ने आबिद खान को हिरासत में ले लिया, लेकिन रब नवाज किसी तरह भाग निकला। लेकिन उसकी भी पिकअप में ही मौत हो गई।
1800 करोड़ के एमडीएमए केस में नाम
रब नवाज पठान ड्रग तस्करी में शामिल था। उसका बड़ा नेटवर्क था, जो राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में फैला हुआ था। कुछ दिन पहले भोपाल में पकड़ी गई 1800 करोड़ की एमडीएमए के मामले में भी उसका नाम सामने आया था। रब नवाज की मौत के बाद पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच कर रही है। सज्जनगढ़ थानाधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि पिकअप चालक वाहन लेकर थाने आया था, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में जब परिजनों को बताया गया तो वे बिना पोस्टमार्टम कराए शव ले गए।