---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति की बैठक आयोजित

---Advertisement---

जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला द्वारा मंगलवार को राजस्थान पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, जोधपुर जिला डॉ. मनीषा चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जोधपुर जिले के ग्रामीण पुलिस थानों में बाल पीड़ितों से संबंधित दर्ज होने वाली प्रत्येक एफ.आई.आर में पीड़ित बालकों के पुनर्वास एवं बेहतर भविष्य के लिए पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत उनके आवेदन तैयार कर इस प्राधिकरण में जमा करवाने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए, जिससे उन्हें नियमानुसार क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जा सके।                

इस दौरान राजस्थान पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति के नोडल अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी उतर रविकुमार, अति.जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के प्रतिनिधि रामकरणसिंह, सदस्य विक्रम चेतन सरगरा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader