---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान के NH-52 पर कोटा-झालावाड़ के बीच अब नहीं लगेगा जाम, जानिए कैसे आसान होगा आपका सफर

---Advertisement---

कोटा न्यूज़ डेस्क – एनएच 52 पर कोटा-झालावाड़ के बीच दरा घाटी में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस व प्रशासन ने कमर कस ली है। दरा नाल पर मंगलवार को पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ी बढ़ा दी गई। मंगलवार से दो शिफ्टों में 27 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो जाम लगने पर यातायात व्यवस्था सुचारू करेंगे। साथ ही यहां 24 घंटे क्रेन तैनात रहेगी। अगर कोई वाहन फंसता है तो उसे तुरंत सड़क के एक तरफ कर यातायात सुचारू किया जा सकेगा।

एनएच 52 पर कोटा-झालावाड़ के बीच दरा घाटी में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस व प्रशासन ने कमर कस ली है। दरा नाल पर मंगलवार को पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ी बढ़ा दी गई। मंगलवार से दो शिफ्टों में 27 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो जाम लगने पर यातायात व्यवस्था सुचारू करेंगे। साथ ही यहां 24 घंटे क्रेन तैनात रहेगी। अगर कोई वाहन फंसता है तो उसे तुरंत सड़क के एक तरफ कर यातायात सुचारू किया जा सकेगा।

जाम से निपटने के लिए प्रशासन ने किए उपाय
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर कैंप कार्यालय की टीम सोमवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और जाम की समस्या के स्थाई समाधान के उपायों पर चर्चा की। कोटा ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कल्याण मीना ने बताया कि मंगलवार से दरा घाटी में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। साथ ही जवानों को दो बाइक व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

जाम से मिलेगी राहत
नहर के पास क्रेन खड़ी कर दी गई है। जाम में ओवरटेक करने वाले वाहनों पर सख्ती बरती जाएगी। इससे जाम से राहत मिलेगी। इसके अलावा मोड़क थाना व कनवास थाना के जवान भी जरूरत के अनुसार समय-समय पर मौजूद रहेंगे।

सड़क की मरम्मत का काम शुरू
दारा घाटी में भारी यातायात को भी एक्सप्रेस-वे से सीधे भटवाड़ा होते हुए निकाला जाएगा। इसके लिए सड़क की मरम्मत की जा रही है। एक्सप्रेस-वे के टोल के पास सूचना बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि वाहन टोल चुकाने के बाद वापस मुड़कर सीधे भटवाड़ा होते हुए दरा घाटी में आ सकें। भटवाड़ा रोड से वाहनों को गुजरने के लिए सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। भारी वाहनों को गुजरने में परेशानी न हो, इसके लिए सड़क की मरम्मत करानी होगी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader