जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सुबह अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ प्रयागराज में महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर स्नान किया।
राजेंद्र राठौड़ ने महाकुंभ में स्नान करने के बाद कहा कि माघ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम प्रयागराज महाकुंभ में सपरिवार स्नान कर देश, प्रदेश व चूरू की सुख-समृद्धि व खुशहाली की मंगलकामना की। दिव्य-भव्य महाकुंभ में भारतीय संस्कृति, सनातन परंपरा और अध्यात्म की अनुपम झलक देखकर मन प्रसन्न हो उठा।