---Advertisement---

Rajasthan News: Rajsamand एग्रीस्टेक किसान रजिस्ट्री शिविर आज से शुरू, 12 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

---Advertisement---

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद जिले में बुधवार से एग्रीस्टेक महाअभियान प्रारंभ होगा। इसके पहले दिन 12 ग्राम पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के अनुसार प्रथम चरण में 5 से 7 फरवरी तक हर तहसील में एक-एक शिविर लगाए जाएंगे। इसके तहत बुधवार को ग्राम पंचायत बामन टुकड़ा, वनई, धानीन, बामनियावास, सिसोदा, सेनल, दीवेर, मोलेला, ऊसर, झौर, कुँवाथल, राछेटी में फार्मर रजिस्ट्री शिविर आयोजित होंगे। शिविर में कृषक को अपना आधार कार्ड, आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाला फोन और जमाबंदी लेकर पहुंचना होगा। अगर जमाबंदी होगी तो मौके पर ही जमाबंदी का नि:शुल्क प्रिन्ट किसान को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि किसान परेशान न हो। शिविर में मौके पर ही किसान का भारत सरकार की फार्मर रजिस्ट्री में पंजीयन होगा, इसके बाद उसे 11 अंकों की युनीक आईडी मिलेगी। भविष्य में सरकार की सभी योजनाओं का लाभ इसी फार्मर आईडी के जरिए मिलेगा ऐसे में हर कृषक को इसमें पंजीयन कराना बेहद जरूरी है। इसके पश्चात 10 से 12 फरवरी तक प्रत्येक तहसील में दो-दो ग्राम पंचायतों पर, 17 से 31 मार्च तक हर तहसील में पांच-पांच ग्राम पंचायतों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

शिविरों में यह भी होंगे काम

शिविरों में पंचायती राज विभाग की ओर से जन्म-मृत्यु पंजीकरण, लंबित पट्टों का निस्तारण, विमुक्त घुमंतू अर्ध घुमंतू को पट्टा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन, परिसंपत्तियों की रजिस्ट्री का संधारण जैसे कार्य भी होंगे। कलक्टर ने शिविरों में मंगला पशु बीमा योजना तथा पीएम वय वंदना योजना में भी पात्र लोगों का पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader