राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद लंबे इंतजार के बाद राजसमंद की बालिका को पालनहार योजना का लाभ मिलेगा। इसका 9 वर्षों से इंतजार था। कलेक्टर बाल मुकुंद असावा के प्रयासों से बालिका के पालनहार योजना में आ रही सभी समस्याओं का समाधान करते हुए अब बालिका को पालनहार योजना के तहत 9 साल से अब तक का लाभ मिलेगा।कलेक्टर के निर्देशन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने एक बच्ची का पिछले 9 साल से अटका हुआ पालनहार योजना का लाभ स्वीकृत किया है। लाभ स्वीकृत होने के बाद कलेक्टर ने आज बालिका को अपने दादा के साथ कलेक्ट्री बुलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर ने बालिका निकिता से उसकी पढ़ाई और करियर पर काफी देर चर्चा की और प्रशासन की ओर से पात्रता अनुसार हर सहयोग का भरोसा दिलाया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि कुंभलगढ़ तहसील के ग्राम गिटोरिया निवासी सीता खटीक पत्नी भैरूलाल खटीक की बालिका निकिता को पिछले 9 साल से पालनहार का लाभ नहीं मिल रहा था। आवेदन जांच करने पर मालूम पड़ा कि बालिका का साल 2017 में पालनहार श्रेणी में नवीन संतान में आवेदन किया गया था परन्तु आवेदन में आपत्ति होने तथा निर्धारित समय पर आपत्ति दूर नहीं करने के कारण आवेदन स्वतः निरस्त हो गया था। इसके बाद संबंधित ई-मित्र बंद होने के कारण पुनः आवेदन नहीं हो पा रहा था। शिकायत मिलने पर कलेक्टर के निर्देशन में बालिका के पिछले 9 सालों से नियमित अध्ययन के प्रमाण-पत्र प्राप्त किए गए। इसके बाद बालिका का पुरानी ई-मित्र आईडी चेंज कर नजदीकी ई-मित्र केन्द्र से आवेदन करवाकर बालिका की वर्ष 2017 से अभी तक वित्तीय स्वीकृति जारी कर की गई। अब बालिका को वर्ष 2017 से अभी तक की बकाया पालनहार की आर्थिक सहायता मिल पायेगी।