राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर निशुल्क कोचिंग करवाने के लिए कॅरियर संस्थान राजसमन्द की ओर से विद्यार्थियों से प्रवेश लिए जा रहे हैं। संस्थान की ओर से भीम-देवगढ़ और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को परीक्षाओं में मदद करने के लिए पढ़ेगा मगरा तभी तो बढ़ेगा मगरा अभियान शुरू किया गया है।संस्थान के शिक्षा प्रकल्प के प्रभारी प्रवीणसिंह चौहान ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण हर विद्यार्थी कोचिंग की सुविधा नहीं ले सकता है। ऐसे में इस अभियान से आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा। इसके तहत संस्थान की ओर से 21 जनवरी से नियमित कक्षाएं शुरू की जाएंगी, जो बोर्ड की परीक्षाओं तक चलेंगी। इस अभियान के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य रूप से गणित और विज्ञान विषय सहित बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
नि:शुल्क प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को मॉडल टेस्ट पेपर और और मॉक टेस्ट भी करवाए जाएंगे। यह मॉक टेस्ट बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए भी फायदेमंद होंगे। योजना के तहत सुविधा का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी भीम व देवगढ़ में बनाए गए केन्द्रों पर पहुंचकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले नौ सालों से लगातार हजारों विद्यार्थियों को नि:शुल्क पढ़ाया जा रहा है और हर साल परीक्षा से दो महीने पहले विद्यार्थियों को निशुल्क पढ़ाया जाता है ताकि हर विद्यार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो सकें।संस्थान की अध्यक्ष पैडवूमन भावना पालीवाल का कहना है कि कक्षा दसवीं में अगर उत्तीर्ण नहीं होने पर अभिभावक कई लड़कियों की पढ़ाई छुड़वा देते हैं। इसके चलते बाल विवाह और लड़के बाल श्रम जैसी कुरीतियों के शिकार हो जाते हैं। उन्हें शर्मिंदा करने या उन्हें डांटने-फटकारने की बजाय उनका हौसला बढ़ाने और उन्हें मार्गदर्शन देने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है।