---Advertisement---

Rajasthan News: Rajsamand नगर पालिका ने डिस्कॉम को सौंपा 10 लाख रुपए का चेक, भूमिगत केबल का काम होगा शुरू

---Advertisement---

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद नगर के विभिन्न वार्डों में बरसों से चल रही कम वॉल्टेज की समस्या को नगर पालिका की पहल पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अधिकारियों ने खत्म करने के लिए योजना बनाकर एस्टीमेट बनाया था। वहीं, पालिका ने भी एस्टीमेट के आधार पर डिस्कॉम को बकाया 10 लाख 65 हजार 125 रुपए की राशि का चेक शुक्रवार को सौंप दिया है। इसके चलते इस योजना पर काम भी अब जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।नगर के 11, 14, 15, 16 एवं 17 ऐसे वार्ड हैं, जिनमें कई सालों से अपर्याप्त वॉल्टेज की समस्या बनी हुई है। गर्मियों में तो शाम 6 बजे बाद ट्यूब लाइट, बल्ब पूरी रोशनी भी नहीं देते और पंखे भी बहुत धीरे-धीरे चलते हैं। इसके कारण उक्त वार्डवासियों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सही वॉल्टेज नहीं मिल पाने के कारण घरों की लाइटें भी नहीं जलती है, जिससे शाम को बच्चों को पढ़ाई करने में भी समस्या होती है तथा कम वॉल्टेज आने से घरों में लगे उपकरण भी आए दिन जलने के साथ खराब होने की समस्या बनी हुई है। साथ ही सही वॉल्टेज नहीं मिलने से आए दिन कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

उक्त वार्डों में लॉ-वॉल्टेज बिजली सप्लाई से परेशान जनता को राहत दिलाने की पालिका उपाध्यक्ष प्रदीपसिंह चौहान ने कई बार डिस्कॉम के अधिकारियों से मांग करते हुए वॉल्टेज की समस्या का समाधान करवाने के लिए शीघ्र नई विद्युत डीपी लगवाने की मांग रखी थी। नगर की इस समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए पूर्व में पालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर, उपाध्यक्ष चौहान, ईओ विजेश मंत्री एवं डिस्कॉम के अधिकारियों के बीच चर्चा हुई थी, जिसमे इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सहमति बनी और इसके बाद दोनों ही विभागों ने मौका मुआयना कर मारु दरवाजा से कुंज बिहारी चौक तक भूमिगत 11 केवी केबल डालने, माणक चौक एवं कुंज बिहारी चौक में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए स्थान चिन्हित किया था। इसके बाद पालिका ने डिस्कॉम के अधिकारियों को इस पूरे कार्य का एस्टीमेट तैयार करने के लिए कहा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader