राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद में दान व पुण्य के पर्व मकर संक्राति को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर सहित द्वारिकाधीश मंदिर व चारभुजानाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर दान पुण्य किए। नाथद्वारा में नाथूवास स्थित गोशाला में जहां सुबह के समय श्रद्धालुओं ने गायों को गुड़, दलिया व हरा चारा खिलाया, वहीं शाम के समय गोशाला के पाड़ों के बीच भिड़ंत कराई गई।
इस रोचक नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय व बाहर से आए श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं मंदिर में ठाकुरजी को सात धान का खींच व तिल्ली व गुड से बने व्यंजन का भोग लगाया गया। श्रीजी प्रभु को मकर संक्रांति का विशेष श्रृंगार धारण कराया व कपडे की गेंद सहित विभिन्न प्रकार की खेल सामग्री रखी गई। वही, शहर में लागो ने सितौलिया सहित खेल खेले व पतंग उड़ाने की परम्परा को पूरा किया।