---Advertisement---

Rajasthan News: Rajsamand मकर संक्राति पर लोगों ने किया दान-पुण्य, गोशाला में पाडों की भिड़ंत

---Advertisement---

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद में दान व पुण्य के पर्व मकर संक्राति को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर सहित द्वारिकाधीश मंदिर व चारभुजानाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर दान पुण्य किए। नाथद्वारा में नाथूवास स्थित गोशाला में जहां सुबह के समय श्रद्धालुओं ने गायों को गुड़, दलिया व हरा चारा खिलाया, वहीं शाम के समय गोशाला के पाड़ों के बीच भिड़ंत कराई गई।

मकर संक्रांति के अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा की प्रमुख गोशाला में शाम के समय पाड़ों की रोचक भिड़ंत कराई गई।  - Dainik Bhaskar

इस रोचक नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय व बाहर से आए श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं मंदिर में ठाकुरजी को सात धान का खींच व तिल्ली व गुड से बने व्यंजन का भोग लगाया गया। श्रीजी प्रभु को मकर संक्रांति का विशेष श्रृंगार धारण कराया व कपडे की गेंद सहित विभिन्न प्रकार की खेल सामग्री रखी गई। वही, शहर में लागो ने सितौलिया सहित खेल खेले व पतंग उड़ाने की परम्परा को पूरा किया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader