---Advertisement---

Rajasthan News: Rajsamand जीरो प्लास्टिक की पॉलिसी अपनाकर 'मेरा कार्यालय-स्वच्छ कार्यालय' में जिला परिषद रहा प्रथम

---Advertisement---

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद कलेक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में शुरू किए गए माय ऑफिस क्लीन ऑफिस अभियान के तहत जिला परिषद सबसे स्वच्छ और सुंदर राजकीय कार्यालय घोषित किया गया है।जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया कि यह उपलब्धि एक टीम प्रयास का परिणाम है, जिसमें प्रत्येक कार्मिक की सक्रिय भागीदारी और जिला परिषद की सफाई रणनीतियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।‘माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस’ अभियान के तहत जिला कलेक्टर के निर्देशन में गठित दल द्वारा जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण कर स्वच्छता का आंकलन किया गया था। जिसमें जिला परिषद कार्यालय को सर्वाधिक स्वच्छ और सुंदर पाया गया।
अभियान के बाद अन्य कार्यालयों में भी स्वच्छता की स्थिति पहले से काफी बेहतर पाई गई।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने कहा है कि स्वच्छता केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। एसीईओ डॉ. सुमन अजमेरा ने बताया कि कार्यालय में स्वच्छता बनाए रखने के कर्मचारियों की निर्देशित किया गया। जिला परिषद में स्वच्छता को दैनिक दिनचर्या में शामिल कर सभी कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। अभियान अवधि के अलावा भी नियमित रूप से कार्यालय के प्रत्येक कोने की सफाई की जाती है, साथ ही कचरा निस्तारण की भी व्यवस्था की गई। दिन में अलग-अलग समय पर सफाई संबंधी गतिविधियां की जाती है जिससे कि टुकड़ों में सफाई होकर दिनभर स्वच्छता बरकरार रहती है। कर्मचारियों को प्रतिदिन कार्यालय से निकलने से पहले गंदगी साफ कर ही कचरा निस्तारित कर निकलने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा नियमित सफाई के दौरान डस्टिंग, फर्श की सफाई, कूड़े का निपटान, और टॉयलेट्स की सफाई पर ध्यान दिया गया। कार्मिकों द्वारा भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाता है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader