जयपुर न्यूज़ डेस्क – मंगलवार (11 फरवरी) को जेल में बंद नरेश मीना से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को खाली हाथ लौटना पड़ा। उन्होंने नरेश मीना से न मिल पाने पर नाराजगी जताई। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, “नरेश मीना का भविष्य उज्ज्वल है। वे राजस्थान का नेतृत्व करेंगे। मैं आज यह कह रहा हूं। मेरे शब्द याद रखें। तारीख और समय याद रखें। आज 11 फरवरी है और समय 12:30 बजे हैं। इसे नोट कर लें। उनका भविष्य उज्ज्वल है, जो लोग आज हमें उनसे मिलने नहीं दे रहे हैं, ये लोग उन्हें सलाम करेंगे।”
नरेश मीना ने एसडीएम को थप्पड़ मारा था
देवली उनियार में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने गई तो समरावता में पुलिस टीम पर हमला हुआ और आगजनी हुई। पुलिस ने नरेश मीना को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। नरेश मीना को अभी तक जमानत नहीं मिली है।
25 फरवरी को विधानसभा घेरने की तैयारी
कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल नरेश मीना की रिहाई की मांग को लेकर 25 फरवरी को विधानसभा घेरने की तैयारी कर रहे हैं। राजेंद्र गुढ़ा इस मामले में नरेश मीना से मिलने गए थे। जेल प्रशासन ने उन्हें मिलने नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें मुलाकात का आश्वासन दिया। बाद में कानून का हवाला देकर मिलने नहीं दिया।
“निजी जिंदगी में दखल देने का हक नहीं”
उन्होंने रेड डायरी पर मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को रेड डायरी सौंपी है। लेकिन, वे कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं?” फोन टैपिंग को लेकर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना के बयान पर उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी की निजी जिंदगी में दखल देने का हक नहीं है। आज ये लोग किरोड़ी लाल के साथ ऐसा कर रहे हैं, कल उन्हें भी यही स्थिति झेलनी पड़ेगी।”