---Advertisement---

Rajasthan News: 'रिश्ते तार-तार' Alwar में दवाई के पैसे मांगने पर बेटे-पोते ने बुजुर्ग मां को बर्बरता से पीटा, डंडे और सरिये से किये ताबड़ तोड़ वार

---Advertisement---

अलवर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के अलवर में कलयुगी बेटे और पोते ने एक 90 वर्षीय बुजुर्ग मां को पहले बेरहमी से डंडों से पीटा. इसके बाद घर से बाहर निकाल दिया. बुजुर्ग मां के साथ ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि उसने दवाई के लिए पैसे मांग लिए थे. इस बात को लेकर बेटे और पोते ने शराब के नशे में बेरहमी से पीटा. जबकि इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य चुपचाप तमाशा देखते रहे. पिटाई से बुजुर्ग मां घायल हो गई. फिलहाल बुजुर्ग मां का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार अलवर के विजयनगर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में रहने वाली बुजुर्ग नथिया का राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला दर्द से परेशान हो रही है. नथिया ने बताया कि उसने अपने बेटे से दवाई के लिए पैसे मांगे थे. इस पर रात के समय बेटा हुकुम और पोता विजय शराब के नशे में घर आए. उस समय उसकी बहू विमला ने नथिया को घसीटते हुए घर के बाहर पटक दिया.

इसके बाद शराब के नशे में बेटे व पोते ने डंडे से पीटा. इस दौरान उसके सिर व शरीर पर गंभीर चोट आई. फिलहाल बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इधर, इस संबंध में विजयनगर थाना अधिकारी बृजेश तवर ने बताया कि बुजुर्ग महिला से मारपीट की जानकारी मिली है. लेकिन इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. मीडिया के माध्यम से यह मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला के बयान दर्ज किए हैं. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने कहा कि शराब के नशे में बेटे व पोते ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की. कई दिनों से उनके घर में जमीन बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो रहा है. एक भाई की पहले मौत हो चुकी है. इसलिए बुजुर्ग महिला के दूसरे बेटे की बहु उसके साथ गलत व्यवहार करती हैं. साथ ही बेटा और पोता भी उसके मारपीट करता है

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader