---Advertisement---

Rajasthan News: रिश्ते हुए शर्मसार, बेटी और मां ने बनाया एक-एक बॉयफ्रेंड, जानें पूरा मामला

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजधानी जयपुर के नजदीक स्थित कोटपूतली जिले में रहने वाली कोमल नाम की एक युवती ने इतना कठोर कृत्य किया है कि पुलिस अफसर भी हैरान हैं। कोमल ने अपनी मां रेखा और मां के प्रेमी राजकुमार के साथ मिलकर अपने प्रेमी राहुल को मौत की नींद सुला दिया। राहुल की हत्या कर लाश को सड़क किनारे हाइवे पर फेंक दिया था। 17 जनवरी के इस हत्याकांड का पुलिस ने कल रात खुलासा किया है।

राहुल और कोमल के बीच तीन साल से सबंध थे

बहरोड पुलिस ने बताया कि राहुल और कोमल के बीच तीन साल से सबंध थे। राहुल हरियाणा का रहने वाला था और कोमल के साथ बहरोड में रह रहा था। कोमल के पास ही एक मकान में उसकी मां रेखा और रेखा का प्रेमी राजकुमार किराये पर रह रहा था। राहुल के परिजनों ने पुलिस को बताया कि राहुल से आखिरी बार बात कुछ दिन पहले हुई थी। तब पता चला था कि वह किसी कोमल के साथ रहा है।

मां और मां के प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

पुलिस ने कोमल को तलाश किया और फिर जांच शुरू की। कोमल की मां रेखा और प्रेमी राजकुमार को भी पकड़ा। जांच में सामने आया कि पिछले कुछ दिनों से कोमल अपने नए प्रेमी के साथ अपनी मां के घर में रह रही थी। कोमल ने राहुल से दूरी बना ली थी। इसी की शिकायत करने के लिए राहुल 16 जनवरी को रेखा के पास गया था। वहां पहले ही कोमल मौजूद थी। कोमल ने अपनी मां और मां के प्रेमी के साथ मिलकर राहुल की हत्या कर दी और लाश को फेंक दिया। अब पुलिस ने तीनों को अरेस्ट किया है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader