---Advertisement---

Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले में सामने आया तीन तलाक का हैरान करने वाला मामला, पीड़िता ने पति, सास ससुर और ननंद के खिलाफ की रिपोर्ट

---Advertisement---

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क – महिला थाना पुलिस ने गर्भवती महिला को तीन तलाक देने के मामले में पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में मदार कॉलोनी की हिना कोसर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि हिना की शादी 9 जुलाई 2023 को शहर निवासी शाहरुख अहमद से हुई थी। शादी के बाद परिवादिया 5-6 माह शाहरुख व उसके परिवार के साथ रही। इस दौरान आरोपी परिवादिया को ताने देते रहते थे। शाहरुख परिवादिया से नया ऑटो व आरओ वाटर सप्लाई के लिए 3 लाख रुपए की मांग करता था। जनवरी 2024 में गोद भराई के बाद परिवादिया अपने मायके चली गई।

तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो डॉक्टर ने शरीर में पानी की कमी के कारण जटिल प्रसव कराने को कहा, लेकिन परिवादिया के पति शाहरुख व सास सईदा चौहान ने इसकी परवाह नहीं करते हुए सामान्य प्रसव कराने को कहा। 17 जून को परिवादिया ने निजी अस्पताल में ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया। परिवादी के पिता ने किसी तरह परिवादी के ऑपरेशन के 55 हजार रुपए, दूसरे अस्पताल में इलाज के 44 हजार रुपए और बच्चे के इलाज पर हुए सभी खर्च का प्रबंध किया। परिवादी ने 10 सितंबर को महिला थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

इस पर पुलिस ने सभी को बुलाया और काउंसलिंग के बाद समझौता करा दिया। आरोपियों ने 5 जनवरी को हिना और बच्चे को ले जाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं किया। 23 जनवरी को हिना ने अपने पति शाहरुख को फोन किया तो उसने ले जाने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट में हिना ने बताया कि उसकी सास सईदा चौहान और ननद अक्सा ने कहा कि वे शाहरुख की तीसरी शादी करा देंगी और जरूरत पड़ी तो चौथी शादी भी करा देंगी। सास सईदा ने कहा कि शाहरुख की पहली पत्नी को भी भगा दिया तो परिवादी किस बात की।

रिपोर्ट में बताया कि पति, सास व ननद ने परिवादिया से कहा कि मुस्लिम शरीयत के अनुसार उन्होंने एक बार में तीन तलाक दे दिया है, अब वे इसे वापस नहीं ले सकते। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने समझौते के नाम पर धोखे से उससे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए। रिपोर्ट में आगे बताया कि परिवादिया का पति आरो वाटर सप्लायर का काम करता है तथा 50 से 60 हजार रुपए प्रतिमाह कमाता है। इसके बावजूद भी वह उसका व उसके बच्चे का भरण-पोषण नहीं कर रहा है। इससे परिवादिया व उसके बच्चे का जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। महिला थाना अधिकारी एसआई खुशबू ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पति शाहरुख अहमद, सास सईदा चौहान, ससुर इरशाद अहमद व ननद अक्सा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader