जोधपुर। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी, रविवार को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय मुख्य समारोह के लिए शनिवार को हुई फुल ड्रेस रिहर्सल में देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का बेहतर दिग्दर्शन हुआ। इसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर(सिटी) उदय भानु चारण के निर्देशन में सभी कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास हुआ। फुल ड्रेस रिहर्सल में सलामी मंच पर ध्वजारोहण के बाद परेड कमांडर खेताराम कंपनी कमांडर के नेतृत्व में विभिन्न टुकड़ियां द्वारा सलामी तथा चारण द्वारा परेड निरीक्षण का पूर्वाभ्यास हुआ।
रिहर्सल परेड में फर्स्ट आर ए सी, पुलिस आयुक्तालय पुरुष, पुलिस आयुक्तालय महिला, सेंट्रल जेल, पुरुष एवं महिला होमगार्ड, स्काउट और गाइड की टुकड़ियां शामिल रहीं। पुलिस और आर ए सी की बैंड प्लाटून द्वारा बैंड धुन पर सलामी का पूर्वाभ्यास हुआ। फुल ड्रेस रिहर्सल में देशभक्तिपूर्ण सामूहिक नृत्य, सामूहिक व्यायाम, लेजियम और डम्बल्स की भी प्रस्तुति दी जाकर इनका पूर्वाभ्यास किया गया।
पूर्वाभ्यास के सम्पन्न होने के उपरान्त अतिरिक्त जिला कलक्टर चारण ने विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों एवं कार्यक्रम आयोजन से संबंधित व्यक्तियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।