---Advertisement---

Rajasthan News: राइजिंग राजस्थान के बड़े एमओयू की सीएम ने की समीक्षा, निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के निर्देश

---Advertisement---

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को राइजिंग राजस्थान के बड़े एमओयू की समीक्षा की। सीएमआर में आयोजित बैठक में सीएम ने राज्य में होने वाले बड़े निवेश और विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान  अब तक कि प्रगति के बारे में जानकारी ली और एमओयू को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। 

दरअसल, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत कुल 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू किए गए थे। जिनमें से लगभग 32 लाख करोड़ रुपए के 261 एमओयू एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि वाले हैं। इसी तरह 100 करोड़ से अधिक और 1 हजार करोड़ रुपए से कम की राशि वाले एमओयू की संख्या 1 हजार 678 और इनकी कुल राशि 3.50 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। साथ ही, 100 करोड़ रुपए तक के एमओयू की संख्या 9 हजार 726 और इनकी कुल राशि लगभग 90 हजार करोड़ है।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader