---Advertisement---

Rajasthan News: लूट करने वाले चोखी ढाणी होटल के दो ड्राइवर समेत चार गिरफ्तार, वारदात की साजिश मकान में काम करने वाले ठेकेदार हरकेश ने रची

---Advertisement---

जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने सोमवार को लूट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो बदमाश चोखी ढाणी होटल में ड्राइवर हैं। इनके कब्जे से लूटा गया माल और एक अवैध देसी कट्टा और कार जब्त की है। लूट की वारदात की साजिश मकान में काम करने वाले ठेकेदार हरकेश ने रची थी। 

आरोपी घनश्याम मीना (25) हिंडोली बूंदी हाल ड्राइवर चोखी ढाणी होटल सांगानेर सदर, दीपक उर्फ  दीपू (28) रूपपुरा शिवदासपुरा, अरुण उर्फ  रोबिन सवाई माधोपुर हाल ड्राइवर चौखी ढाणी होटल सांगानेर सदर और हरकेश प्रजापत (30) सिंगवाड़ा सदर दौसा हाल कानोता कपुलिस थाना सदर दौसा हाल कानोता को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 30 जनवरी को पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि करीब 11 बजे हमारे घर पर हरकेश पेन्टर के आदमी घर पर पेन्ट के सामान लेने के बहाने आए और उन्होंने गेट पर आकर बोला ठेकेदार ने हमको पेन्ट का सामान लेने भेजा है। गेट खोलते ही दो लोग फर्स्ट फ्लोर पर पेन्ट लेने के बहाने चले गए और दो लड़के ग्राउन्ड फ्लोर पर खड़े थे, थोडी देर बाद फर्स्ट फ्लोर चले गए, उनमें से दो लड़कों ने मुझे बोला कि आप आकर बताओ हमें पेन्ट नहीं मिल रहा है। मैं फर्स्ट फ्लोर पर पेन्ट बताने चली गई, पेन्ट बताकर जैसे ही नीचे आई ग्राउन्ड फ्लोर पर खडेÞ दो लड़के चाबी से गेट खेलकर मकान के अन्दर अलमीरा से बैग निकाल रहे थे। मैंने आकर उन लोगों को रोकने की कोशिश की उन लोगों ने उसके साथ धक्का-मुक्की कर अलमीरा में रखे सोने व चांदी के जेवर निकाल कर बाहर खड़ी कार में बैठकर भाग गए। इस रिपोर्ट पर टीम ने सीसीटीवी के आधार पर जांच कर चार जनों को गिरफ्तार कर लिया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader