अजमेर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के तहत पदों में बढ़ोतरी की है। इसके तहत राज्य में सेवा में 82 (पहले 346) पद और अधीनस्थ सेवा में 281 पद (पहले 387) बढ़ाए गए हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा (आरएएस) और राज्य पुलिस सेवा (आरपीएस) के तहत 31-31 पद बढ़ाए गए हैं। भजनलाल सरकार द्वारा बढ़ाए गए पदों को लेकर इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है।
क्या? सरकार को फिर फटकार
दरअसल, आयोग द्वारा पहले जारी अधिसूचना के तहत कुल 733 पदों का वर्गीकरण जारी किया गया था। जिसे हाल ही में जारी ताजा वर्गीकरण में बढ़ाकर 1096 कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पदों में इस बढ़ोतरी का लाभ प्री-एग्जाम दे चुके अभ्यर्थियों को भी मिलेगा।
आयोग ने जारी किया सुधार पत्र
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस भर्ती 2024 के लिए बढ़ाए गए पदों को लेकर सुधार पत्र भी जारी किया है, जो इस प्रकार है-
आयोग ने जारी किया सुधार पत्र
सचिव रामनिवास ने बताया कि कार्मिक विभाग ने आरएएस भर्ती 2024 के तहत पदों में बढ़ोतरी की है। संशोधित वर्गीकरण के अनुसार अब राज्य सेवा में 428 और अधीनस्थ सेवा में 668 पदों पर भर्ती होगी। आयोग ने अपना संशोधित वर्गीकरण जारी कर दिया है। विदित है कि आयोग ने 2 फरवरी को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में 3 लाख 75 हजार 665 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।