---Advertisement---

Rajasthan News: RPSC ने प्रोग्रामर के 352 पदों पर निकाली वैकेंसीज, आज है आवेदन करने की अंतिम तारीख

---Advertisement---

अजमेर न्यूज़ डेस्क – प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा-2024 के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत ऑनलाइन आवेदन भरने की आज अंतिम तिथि है। विस्तृत आवेदन पत्र एवं दस्तावेजों की जांच संबंधित विभाग (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) द्वारा ही की जाएगी।आपको बता दें कि 25 जनवरी 2024 को जारी भर्ती विज्ञापन में पदों की संख्या 216 थी। विभाग ने बाद में 136 पद और बढ़ा दिए। ऐसे में पदों की संख्या बढ़कर 352 हो गई। इसके लिए 27 अक्टूबर 2024 को परीक्षा आयोजित की गई। 72 हजार 73 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और 26 हजार 252 परीक्षा में शामिल हुए।

11 फरवरी से चल रही है प्रक्रिया
आयोग के अनुसार- प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत 1 फरवरी 2025 को घोषित विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों को अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से भर्ती पोर्टल पर माई रिक्रूटमेंट-डिटेल फॉर्म कम स्क्रूटनी-अप्लाई नाउ का चयन कर अपना विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना है। आयोग द्वारा ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने के लिए 11 फरवरी 2025 से 17 फरवरी 2025 (रात 11:59 बजे) तक का समय दिया गया है।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर जमा करने के बाद प्रिंट ऑप्शन में जाकर संपूर्ण विस्तृत आवेदन पत्र को 2 प्रतियों में प्रिंट कर अपने पास रख लें। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की सूचना के अनुसार निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर विस्तृत आवेदन पत्र (दो प्रतियों में) के साथ समस्त मूल दस्तावेज एवं स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ उपस्थित होना है।

इसके लिए अभ्यर्थियों को संबंधित विभाग द्वारा ही उचित माध्यम से दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचित किया जाएगा।27 व 28 फरवरी को होने वाली रीट-2024 में 15 लाख 44 हजार 418 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 2 दिन व 3 पारियों में होने वाली इस परीक्षा में डेढ़ लाख अभ्यर्थी प्रदेश के बाहर के होंगे। करीब 90 हजार अभ्यर्थियों को इस बार गृह जिला नहीं मिल पाएगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader