---Advertisement---

Rajasthan News: पालकी में बैठकर नगर भ्रमण को निकले साईं बाबा

---Advertisement---

जयपुर। बापूनगर स्थित श्री साईं धाम के 19वें स्थापना दिवस साईं पालकी महोत्सव की शनिवार को सुबह कांकड़ आरती और हवन के साथ शुरुआत हुई, इसमें भजन संध्या और महाआरती की गई। इस मौके पर हाथी, घोड़े, ऊंट और शाही लवाजमें के साथ झूले पर विराजमान कर साईं बाबा को नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान जगह- जगह पुष्प वर्षा की गई। आयोजक संजीव शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष साईं बाबा का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके चलते पूरे मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया है। साथ ही शनिवार शाम को झूले की पालकी में साईं बाबा को विराजमान कर बैंड बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा में भक्त नाचते हुए चले। लोगों ने दीपकों से आरती उतारी। पालकी यात्रा बापू नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: साईं मंदिर पहुंची और रात 10 बजे शेज आरती हुई। इससे पहले सुबह साईं बाबा मंगल स्रान के बाद काकड़ आरती की गई और सामूहिक हवन शुरू हुआ। जिसमें भक्तों ने यज्ञ में आहुतियां अर्पित की और भजन संध्या का गई। 

दो घंटे तक होगा पादुका पूजन
आयोजन से जुड़ी श्वेता शर्मा ने बताया कि महोत्सव के दौरान दो फ रवरी की सुबह 9 बजे से पादुका पूजन होगा। पूजा-अर्चना दो घंटे तक चलेगी। साथ ही बाबा को 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader