सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क – सवाई माधोपुर की बौंली थाना पुलिस ने साइबर ठगी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सचिन (21) पुत्र भंवरलाल गुर्जर निवासी गोल व नमोनारायण (19) पुत्र टीकाराम मीना निवासी रतनपुरा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने 16 लाख रुपए की साइबर ठगी करना कबूल किया है।
बौंली थाना प्रभारी राधारमण गुप्ता ने बताया कि एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शनिवार शाम को थाना पुलिस गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने देखा कि लखनपुर घाटी से नीचे स्कूल के पास 2 लड़के मैसेज भेजकर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां टीम को दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए।
ये युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। दोनों बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया गया। टीम को दोनों युवकों के मोबाइल में साइबर ठगी के लिए साइबर ठगी एप्लीकेशन व व्हाट्सएप चैनल मिले। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने 16 लाख रुपए की ठगी करना कबूल किया है।थानाधिकारी गुप्ता ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।