---Advertisement---

Rajasthan News: Sawai madhopur ड्राइवरों ने डीएफओ पर्यटन कार्यालय पर किया प्रदर्शन

---Advertisement---

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, जिला मुख्यालय पर रणथंभौर बाघ परियोजना से जुड़े पर्यटक वाहन चालकों ने बुधवार को उपवन संरक्षक रणथंभौर पर्यटन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर नारे लगाए। इसके बाद मांगों का ज्ञापन रणथंभौर बाघ परियोजना के उपवन संरक्षक प्रमोद धाकड़ को सौंपा।

पर्यटक वाहन चालकों ने मांग करते हुए कहा है कि वाहन मालिक से फिक्स अमाउंट जिप्सी पर 4 सौ तथा कैंटर पर 5 सौ रुपए प्रति पारी निर्धारित किया जाए और सीधे ड्राइवर के खाते में राशि ट्रांसफर की जाए। गाइड रोस्टर पूर्ण होने पर गाइड की फीस चालक को दी जाए तथा 7 सीट का गाइड पेमेंट ड्राइवर को दिलवाया जाए।

वाहन पर्ची काटने के बाद चालक को 5 सौ रुपए दिलवाए जाए। वाहन चालक साल भर कार्य करता है तो उसे 12 माह का पेमेंट दिया जाए। चालक की ड्यूटी के दौरान अकस्मात घटना या मृत्यु होने पर सरकार द्वारा उसे मुआवजा राशि दी जाए। इसके अलावा एक चालक को तीन वाहन चलाने की अनुमति प्रदान की जाए। इन सभी मांगों को लेकर रणथंभौर जंगल सफारी ड्राइवर यूनियन से जुड़े लोगों ने कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रणथंभौर बाघ परियोजना के उपवन संरक्षक प्रमोद धाकड़ को ज्ञापन सौंपा है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader