---Advertisement---

Rajasthan News: Sawai madhopur टोरडा के देवनारायण मंदिर में चोरी, ग्रामीणों ने आक्रोश

---Advertisement---

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, बौंली थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदाते हो रही हैं। इसी कड़ी में बीती रात चोरों ने टोरड़ा गांव स्थित देवनारायण मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने यहां से एक सोने की बाली व दान पेटी चुरा ली। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह मंदिर के बाहर मुख्य निवाई रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

लाखनपुर सरपंच सियाराम मीणा ने बताया कि कल रात देवनारायण मंदिर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने मंदिर से एक सोने की बाली व दान पेटी पार कर ली। दान पेटी को खोले हुए लगभग 6 महीने का समय हो गया था। ऐसे मे दानपेटी में एक लाख रुपए से अधिक की नकदी होना संभावित बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बौंली थाना पुलिस को दी। बौली थाना पुलिस ने रात 10:00 बजे मौका मुआयना किया।

गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

चोरों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आज सुबह 8:00 बजे से ही मुख्य निवाई रोड पर जाम लगा दिया। जाम के चलते सड़क के दोनों और वाहनों की कतारे लग गई। सूचना के बाद सब इंस्पेक्टर जगदीश बौंली थाना पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। बहरहाल, पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने की कवायद में जुटा हुआ है। वही ग्रामीणों ने चोरी का खुलासा किए जाने की मांग की है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader