कोटा न्यूज़ डेस्क, बारां में 2 कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 भाइयों समेत 3 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसा मंगलवार शाम 6 बजे मांगरोल (बारां)-श्योपुर (मध्य प्रदेश) स्टेट हाईवे पर मऊ बालाजी के पास हुआ। हादसे में मरने वाले युवक की आज ही सगाई हुई थी।
<iframe frameborder="0" height="360" id="ifr_" scrolling="no" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>
मांगरोल सीआई महेंद्र मीना ने बताया कि हादसे में मांगरोल के बंबोरी कला निवासी पराग (23) और देवकरण (65), उसके भाई बद्रीलाल (50) की मौत हो गई। जीवनलाल (63) और विष्णु (3) घायल हो गए। इनको मांगरोल अस्पताल ले गए थे, जहां से बारां रेफर कर दिया।पुलिस ने बताया- दोनों कारों की भिड़ंत में एक कार में सवार लोग एयरबैग खुलने से सुरक्षित बच गए। कार ड्राइवर समेत सभी लोग मौके से फरार हो गए।
सगाई समारोह से लौट रहे थे
पुलिस ने बताया- हादसे में मरने वाले तीनों और घायल एक ही परिवार से है। सभी पराग की सगाई समारोह में सीसवाली गए थे। वहां से लौटते समय हादसा हो गया। इस हादसे में प्रयाग की भी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।