---Advertisement---

Rajasthan News: Sikar एसीबी ने खंडेला नगर पालिका सभापति को रिश्वत लेते पकड़ा

---Advertisement---

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर एसीबी टीम ने खंडेला नगर पालिका चेयरमैन को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। चेयरमैन ने पूर्व में जारी किए गए पट्टे की एवज में रिश्वत की मांग की थी। सीकर एसीबी टीम के डिप्टी रविंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके मकान का पट्टा 7 जनवरी को बना था।

इसके बाद खंडेला नगर पालिका चेयरमैन याकूब मलकान ने उससे 70 हजार रुपए की मांग की थी। एसीबी टीम ने उस शिकायत का सत्यापन किया। जिसके बाद आज याकूब मलकान को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी याकूब मलकान ने परिवादी को रिश्वत लेने के लिए अपने टेंट हाउस पर बुलाया था। जहां एसीबी टीम ने याकूब मलकान को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader