सीकर न्यूज़ डेस्क, शहर में सुगम यातायात के लिए यातायात अधिकारी सुभाषचंद ने रविवार को भी शहर के व्यापारियों व दुकानदारों से समझाइश की। इस दौरान व्यापारियों को बताया कि वे अपनी दुकान का सामान अंदर ही रखें और रास्ते पर अतिक्रमण नहीं करें। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा हाथ ठेले वालों से भी समझाइश की गई
। यातायात अधिकारी सुभाषचंद ने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था इसलिए बिगड़ी हुई है, क्योंकि जगह-जगह लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा और कार्रवाई की जाएगी। समझाइश अभियान जाट बाजार, कोतवाली रोड, तापड़िया बगीची, स्टेशन रोड, कोर्ट रोड और नवलगढ़ पुलिया आदि जगह पर चलाया गया।