सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर व झुंझुनूं जिला दुग्ध उ. स. सं. लि. पलसाना, सीकर की ओर से मंगलवार को न्यू बस स्टैंड के पास, अजीतगढ़ में दूध का दूध, पानी का पानी अभियान के तहत शिविर लगाया गया। उपभोक्ताओं से दूध के 31 सैंपल लेकर जांच की गई। जांच में 15 सैम्पल में मानक से ज्यादा पानी मिला।
अभियान का मूल उद्देश्य आम उपभोक्ताओं को दूध व उससे बने उत्पादों की उच्च गुणवत्ता के प्रति जागरूक करना है। शिविर में प्रभारी विपणन अखिलेश मिश्रा के साथ रिंकू जांगिड़, विजय कुमावत व हरफूल सिंह मौजूद रहे रहे। इसी के तहत बुधवार को सुबह 8.30 से 11.00 बजे तक कचियागढ़ रोड, श्रीमाधोपुर में अभियान के तहत जांच की जाएगी। पलसाना डेयरी सीकर के अध्यक्ष जीताराम मील व प्रबंध संचालक मधुमालती शर्मा ने यह जानकारी दी।