सीकर न्यूज़ डेस्क, नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में निवेश के नाम पर लाखों रुपए की ठगी के दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं। आरोप है कि कंपनी संचालकों ने लोगों को कंपनी में निवेश का लालच देकर दोगुना मुनाफा देने का वादा किया और बाद में कंपनी बंद कर दी। पहला मामला फतेहपुर शेखावाटी थाना क्षेत्र का है। एसीजेएम कोर्ट फतेहपुर शेखावाटी (सीकर) में रामगढ़ शेखावाटी निवासी इस्लाम खान (35) ने परिवाद में बताया कि आरोपी गौरीशंकर (48) निवासी सीकर अहमदाबाद (गुजरात) में नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में काम करता है। परिवादी आरोपी से परिचित है।
आरोपी ने परिवादी को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धोलेरा में स्मार्ट सिटी बनाई जा रही है, जिसमें पैसा लगाने पर 14 माह में दोगुना रिटर्न मिलता है। इसके बाद वह आरोपियों के झांसे में आ गया। परिवादी ने 18 लाख रुपए का लोन लेकर गौरीशंकर को रुपए दे दिए। कुछ दिन बाद कंपनी बंद हो गई और आरोपी रुपए लेकर भाग गया। आरोपी ने इस्लाम खान के रुपए लौटाने से इनकार कर दिया। कोर्ट के आदेश पर फतेहपुर शेखावाटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीकर के उद्योग नगर थाने में भी नेक्सा एवरग्रीन कंपनी द्वारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को दी रिपोर्ट में राजेश कुमार (28) निवासी (सीकर) ने बताया कि आरोपी रणवीर बिजारणिया व सुभाष बिजारणिया ने उससे मीटिंग की और नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में निवेश करने को कहा। इसके बाद परिवादी ने आरोपियों के खाते में 10 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में कंपनी ने 5 लाख रुपए लौटा दिए। बाद में कंपनी बंद हो गई और 5 लाख रुपए डूब गए।