---Advertisement---

Rajasthan News: Sikar नीमकाथाना में लेक्चरर देवेंद्र कालावत की ब्रेन हेमरेज से मौत

---Advertisement---

सीकर न्यूज़ डेस्क, नीमकाथाना के सावंलपुरा शेखावतान स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को गहरा सदमा लगा है। विद्यालय में कार्यरत भूगोल के व्याख्याता देवेंद्र कालावत का ब्रेन हैमरेज के कारण निधन हो गया।

गणेश्वर के रहने वाले कालावत चार दिन पहले स्कूल जाने की तैयारी कर रहे थे, जब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और दिमाग की एक नस फट गई। गंभीर स्थिति में उन्हें जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

5 दिन पहले गांवड़ी गांव का रहने वाला पुलिसकर्मी कैलाश वर्मा की भी ब्रेन हैमरेज होने की वजह से मौत हो गई थी। कैलाश वर्मा जयपुर ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे।

नियमित स्वास्थ्य जांच भी है जरूरी

एचसी प्रभारी गौतम सैनी ने बताया- बढ़ती सर्दी के कारण ब्रेन हेमरेज के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। डॉ. गौतम सैनी ने इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए कहा कि उच्च रक्तचाप और मधुमेह के रोगियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने सभी को नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने और मानसिक तनाव से दूर रहने की सलाह दी है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader